top of page

Hindi jokes

  1. एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
    उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है...
    ---------
    टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
    लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
    टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
    लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..
     

  2. पत्नी – मै मायके तभी जाउंगी , जब आप मुझे छोड़ने आओगे
    पति – मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी, जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा
    -------
    सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
    लड़का: आलिया भट्ट !
    सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यही सीखे हो?
    दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है…
     

  3. लड़की : तुम्हारा शिक्षण क्या है ? हिंदी में बताओ।
    लड़का : नेत्र चाय नेत्र।
    लड़की : अब, ये क्या है ?
    लड़का : आई टी आई…!!
    लड़की कोमा में…!!
     

  4. पत्नी : प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ…. मुझे डर लग रहा हे…..
    पति : अच्छा!! बस अपनी ही चिंन्ता है… मैं भले ही डर डर के मर जाऊं

  5. WhatsApp छोटे बच्चों के diaper की तरह होता है…होता कुछ नहीं,लेकिन हर 5 मिनट में चेक करना पड़ता है!

  6. सर्दी के मौसम में ये शानदार जोक्स आपको हंसा-हंसा कर गर्मी का अहसास करा देंगे। हम इस Winter Season पर आपके लिए मजेदार हास्य व्यंग्य लाए हैं। जैसे-जैसे ठंड बढती है, हम सभी को सबेरे जल्दी उठने में आलस आता है। सर्दी से बचने के लिए रजाई ओढ़ कर पलंग पर लेटे रहते हैं और ना नहाने के बहाने ढूंढते रहते हैं। आज हम आपके विंटर जोक्स का पिटारा लेकर आए हैं, जो आपको बहुत पसंद आएंगे। 

    ज़िन्दगी में एक बात याद रखना,
    आँसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे,
    पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता,
    सर्दी शुरू हो गयी हैं,
    इसलिए अपना ध्यान रखना...
    -------------
    सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
    धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
    उसे ही असली सुख कहा गया है

  7. आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम
    सुबह उठ के जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है की..
    आज नहाना चाहिए या नहीं! 
    HAPPY WINTER
    --------
    गलती से पंखे का बटन क्या दब गया…
    पूरा परिवार यूँ देखने लग गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ ...
    -------
    दिल के धड़कन रूक सी गई,
    सांसे मेरी थम सी गई,
    पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला,
    की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई.
     

bottom of page